IMG 20201201 WA0015

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक दिवसीय प्रवास को लेकर किया गया वार्ता.

पलामू, अरुनिष सिंह.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू/मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार-झारखंड के माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान निखिल रंजन जी का एक दिवसीय प्रवास पलामू जिले मे हुआ,एक दिवसीय प्रवास के नियमित विभाग बैठक मे उनकी गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही चैनपुर नगर इकाई की बैठक भी आहूत हूई, साथ ही कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों से मिलना हुआ, सरल एवं मधुर व्यक्तित्व के धनी माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति से पलामू के कार्यकर्ताओं मे नई ऊर्जा का संचार हुआ।

माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाया गया सेवा कार्य अत्यंत ही सराहनीय है, विद्यार्थी परिषद शुरू से ही छात्र हित सामाज हित और राष्ट्रहित के मुद्दे को लेकर के हमेशा से समाज में मुखर रहे हैं, जब भी हमारे समाज और राष्ट्र को परिषद के कार्यकर्ताओं की आवश्यकता पड़ेगी,हम सभी कार्यकर्ता गण निस्वार्थ भाव से समाज और राष्ट्र हेतु समर्पित हो कर कार्य करेगें,पलामू विभाग के विभाग बैठक में प्रांत अभ्यास वर्ग 11 से 13 दिसंबर गिरिडीह,12 जनवरी युवा दिवस, राष्ट्रीय अधिवेशन, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय मे व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं समाधान पर विशेष चर्चा हुई।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे,प्रदेशा मंत्री सुश्री स्नेहा गुप्ता, विश्वविद्यालय संयोजक कुमार नवनीत,जिला संयोजक मंजू शुक्ला,गोविंद मेहता, रमेश, दीक्षा कुमारी, पलामू जिला प्रमुख के०सी झा अभय वर्मा, रोहित गुप्ता, बृजकिशोर टाना भगत आदि दर्जनों कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे!!

Share via
Send this to a friend