20201201 202406

निमियाघाट थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर.

गिरीडीह, दिनेश.

गिरीडीह : गिरिडीह के नक्सल प्रभावित डुमरी के निमियाघाट इलाके में  भाकपा माओवादियों द्वारा पोस्टर बाजी की गई है माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टर बाजी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया है। बताया जाता है कि डुमरी प्रखण्ड के निमियाघाट नक्सलियों द्वारा सोमवार देर रात पोस्टर बाजी की गई है। पुलिस द्वारा उक्त स्थलों पर पहुंचकर नक्सली पोस्टर और पर्चे को जप्त कर लिया गया है। नक्सलियों द्वारा कई पर्चे छोड़े गए हैं पर्चे के अनुसार 20वी वर्षगांठ 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक अर्थात सप्ताह भर राजनीतिक रूप से जोश खरोश के साथ व नेता कामरेड चारू मजूमदार व कामरेड कन्हाई चटर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की। नक्सलियों द्वारा पी एल जी ए की 20वी वर्षगाठ  2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक बनाने की पुरजोर तैयारी है, जिसे लेकर पारसनाथ क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के कई नेता अथवा कुख्यात नक्सलियों के जमवाड़ा होने की संभावना है। 

20201201 201444

नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए गिरिडीह जिले एसपी अमित रेणु ने हाई अलर्ट कर दिया है जिसमें नक्सलियों की धरपकड़ तेज करने के साथ-साथ आम जनों के साथ सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा का निर्देश दिया गया है। वहीं एसपी ने सभी थानेदार को अलर्ट करते हुए 24 घंटे गस्ती करने का निर्देश दिया है अब देखना होगा कि इस शहीद सप्ताह में नक्सलियों की धरपकड़ पुलिस कितना कर पाती है हालांकि गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ लगातार पारसनाथ क्षेत्र के इर्द-गिर्द नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए नक्सलियों का पता लगाने में अपनी सूचना तंत्र मजबूत कर दिया है।

20201201 201435

पोस्टर के माध्यम से माओवादियों ने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए भाकपा माओवादी के पी एल जी ए दस्ते में शामिल होने की अपील की है। बता दें कि पर्चे में केंद्र की भाजपा सरकार को टारगेट में लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को “जन विरोधी” नेता बताया है तथा ऑपरेशन “समाधान ” को विफल करने की अपील की गई है। बीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर नक्सलियों ने अपने गुरु चारू मजूमदार व कन्हाई चटर्जी समेत झारखंड बिहार छत्तीसगढ़ क्षेत्रों में शहीद हुए साथियों की शहादत मनाने की अपील की है।

20201201 201453

नक्सलियों ने पर्ची में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जिंदाबाद, पी एल जी की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाकपा माओवादी के संस्थापक शिक्षक व भारतीय क्रांतिकारी के महान नेता कामरेड चारों चारू मजूमदार कम रेट कम है चटर्जी को शत-शत लाल सलाम, पी एल जी ए की वर्षगांठ को राजनीतिक जोश खरोश के साथ पूरे इलाके में पालन करें, दुश्मन की आक्रामक रणनीति मिशन” समाधान “को घमासान कार्य नीति के जरिए पूरी तरह परास्त करें ,सशस्त्र कृषि क्रांति तथा दीर्घकालीन लोकयुध्द जिंदाबाद, दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करें ,यादी लिखा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via