मकान मालिकों को थाने में देनी होगी अपने किराएदारों पूरी जानकारी
सिमडेगा जिले के मकान मालिकों को थाने में देनी होगी अपने किराएदारों पूरी जानकारी:
सिमडेगा: पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि जिले के मकान मालिकों को अपने घर में रह रहे किराएदारों का ब्यौरा अपने नजदीकी थाना में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिमडेगा पुलिस अब जिले के सभी मकान मालिकों से उनके किराएदारों का पूरा ब्यौरा लेगी। उन्होंने कहा कि कई बार स्थानी लोगों के घरों में किराए में रह रहे किरायेदारों द्वारा कई तरह की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है जिसके कारण स्थानीय मकान मालिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है यदि समय पूर्व मकान मालिक अपने मकानो में रह रहे किरायेदारों की सूची एवं उनका पूर्ण ब्यूरो थाने में बने फॉर्मेट के अनुसार भरकर जमा कर दे तो उन्हें आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही सिमडेगा पुलिस द्वारा भी इस संबंध में अभियान चला कर किराए में रह रहे बाहर के लोगों की सूची तैयार की जाएगी।