भारत ने लॉर्ड्स में यादगार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली
भारत ने लॉर्ड्स में यादगार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में ड्रॉ रहा था और आज सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन अविश्वसनीय तरीके से भारत ने 151 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया. टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रन पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लेकर 32 रन दिए. लॉर्ड्स में भारत की ओर से अब तक खेले गए 19 टेस्ट मैचों में यह मात्र तीसरी जीत है.
इससे पहले भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन कमाल दिखाया. अजिंक्ये रहाणे की 61 रन की पारी के बाद मोहम्मद शमी के 56 नाबाद और जसप्रीत बुमराह के 34 नाबाद रन ने जो कि उनका व्यक्तिगत सर्वाधिक टेस्ट रन भी रहा, की बदौलत भारत ने 298-8 पर अपनी दूसरी पारी लंच के बाद घोषित कर दी. उस समय मैच के तीनों परिणाम संभव थे. पर उसके बाद फिर बुमराह और शमी ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों रॉरी बर्न्स और डोम सिब्ले को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बुमराह के खाते में पुरस्कार के तौर पर इंग्लिश कप्तान जो रूट का विकेट आया, जो 33 रन पर आउट हो गए. पहली पारी में जो रूट ने 180 रन की पारी खेली थी. 120 के स्कोर पर ही इंग्लैंड ने अपने अंतिम तीन विकेट खो दिए. सिराज ने इस मैच में कुल आठ विकेट झटके. मैच का समापन उन्होंने जेम्स एंडरसन को शून्य पर आउट करके किया. अब इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जाना है.लगाया गया आदेश.
इसे भी पढ़े :-