बाबा मंदिर के आसपास शत प्रतिशत वैक्सीनेशन में तीर्थ-पुरोहित समाज का सहयोग आपेक्षित : उपायुक्त.
देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास रह रहे तीर्थ-पुरोहित समाज के साथ स्थाई और अस्थाई रूप से अपना व्यवसाय चला रहे दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित रहने के उद्देश्य से कोविड का टीका लगवाना अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही एक दूसरे को प्रोत्साहित और जागरूक करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण की मुहिम में अपना योगदान दे और अपनी सुविधा व उम्र अनुसार कोविड का टीका लगवाना अवश्य सुनिश्चित करें।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी से आग्रह किया कि टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर सभी भाग लें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। सबसे महत्वपूर्ण अपने साथ अपने प्रियजनों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाए, ताकि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन सुरक्षा कवच है। ऐसे में अपने साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें और कोविड का टीका अवश्य रूप से लगवा कर संक्रमण के रोकथाम में अपना सहयोग करते हुए एक दूसरे को सुरक्षित रखें।
साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आज अपराहन 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर कोई भी प्रतिबंध नहीं रहेगा। जिलावासी अपनी सुविधा अनुसार टीकाकरण केंद्र पर पहुँच कर कोविड का टीका लगवा सकते हैं।