उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पांकी के श्री रामजानकी मंदिर एवं तरहसी के मॉ झालखंड मंदिर पहुंचकर विधि व्यवस्था का लिया जायजा।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पांकी के श्री रामजानकी मंदिर एवं तरहसी के मॉ झालखंड मंदिर पहुंचकर विधि व्यवस्था का लिया जायजा।

शांति में खलल डालने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त।
रामनवमी को लेकर ड्रोन एवं सीसीटीवी से रखी जा रही नजर: पुलिस अधीक्षक।
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रद्धा, भक्ति व उत्साहपूर्वक रामनवमी मनाने की अपील।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में पांकी एवं तरहसी में निकाला गया फ्लैग मार्च।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पांकी के श्री रामजानकी मंदिर एवं तरहसी के मॉ झालखंड मंदिर पहुंचकर विधि व्यवस्था का लिया जायजा।
रामनवमी पर्व को लेकर आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पांकी एवं तरहसी में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें जिले के कई वरीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पांकी थाना परिसर से निकाली गयी फ्लैग मार्च पांकी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण उपरांत संपन्न हुआ। इस दौरान अधिकाद्वय ने रामनवमी जुलूस मार्ग, रामनवमी जुलूस मिलन स्थल, श्री राम जानकी मंदिर सहित कई स्थानों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। शांति समिति के सदस्यों, स्थानीय पदाधिकारियों एवं आमलोगों से बातचीत की। सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली और किसी प्रकार की समस्या की स्थिति में प्रशासन से सीधा संपर्क करने की बातें कही। साथ ही सभी से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने तरहसी प्रखंड के मझिगांवा गांव में मॉ झालखंडी मंदिर पहुंचकर नवरात्र मेले की विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर में प्रवेष व निकास की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की गई व्यवस्था एवं रामनवमी को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों से यहां की व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी भी लिया। मंदिर समिति की ओर से उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सजग है। रामनवमी पर्व श्रद्धा, भक्ति व उत्साहपूर्वक पर्वक मनाएं। शांति में खलल डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर पूरे जिले में एहतियायत बरती जा रही है। पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक हो चुकी है। साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर सभी से शांति एवं सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील गई है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नगर निगम के शहरी क्षेत्र में मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त के द्वारा पेयजल, चलंत शौचालय, डस्टबीन उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर भ्रामक खबरों एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन* ने कहा कि रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया एवं इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फ्लैग मार्च में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल व थाना स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस जवान शामिल हुए।