राजद नेता हत्याकांड और भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के आरोपी के घर पुलिस नें फरारी का इस्तिहार चिपकाया.
Giridih, Dinesh.
गिरिडीह : राजद नेता कैलाश यादव की हत्या और भाजपा नेता पर जानलेवा हमले का आरोपी राजेश राय और मुकेश राय के घर पर बेंगाबाद पुलिस ने फरारी का इस्तिहार चस्पा किया. घर वालो के विरोध की आशंका को देखते हुए बेंगाबाद पुलिस इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ उसके बेंगाबाद के मोतिलेदा के घर पहुंची, और इस्तिहार चस्पा किया.
पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इधर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी फरार चल रहे है, लिहाज़ा पुलिस आरोपियों के घर इस्तिहार चिपकाया गया है. इसके बाद दोनों आरोपियों के घर कुर्की जब्ती का वारंट भी चिपकाया जाएगा.
गौरतलब है कि जून माह में बेंगाबाद के राजद नेता कैलाश यादव की हत्या राजेश राय उसके भाई मुकेश राय ने दर्दनाक तरीके से कर दिया था. यही नही दोनो आरोपियों ने अपने पिता समेत गुर्गो के साथ भाजपा नेता पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इसके बाद मामला बढ़ते देख बेंगाबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, जबकि हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी अब भी फरार चल रहे है. जानकारी के अनुशार राजेश राय पहले से कई हत्याकांड, सड़क लूट का आरोपी रह चुका है.