Naei1L8O Narendra

पीएम मोदी नें डिजिटल माध्यम से बंगाल में दुर्गा पूजा का किया उद्घाटन.

Team Drishti.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली भाषा में की. पीएम ने कहा कि भक्ति की शक्ति ऐसी है कि मैं दिल्ली नहीं बल्कि बंगाल में ही हूं. जब मां दुर्गा का आशीर्वाद हो तो पूरा देश ही बंगाल हो जाता है. पीएम ने कहा कि बंगाल की धरती से निकले लोगों ने शस्त्र और शास्त्रों से मां भारती की सेवा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है, जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं लेकिन आज मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं. जब आस्था अपरम्पार हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो, तो स्थान, स्थिति, परिस्थिति, से आगे बढ़कर पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है. दुर्गा पूजा का पर्व भारत की एकता और पूर्णता का पर्व भी है. बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की इस पूर्णता को एक नई चमक देती है, नए रंग देती है, नया श्रृंगार देती है. ये बंगाल की जागृत चेतना का, बंगाल की आध्यात्मिकता का, बंगाल की ऐतिहासिकता का प्रभाव है.

पीएम मोदी नें कहा बंगाल की इस पवित्र भूमि को महाषष्ठी के अवसर पर आदर पूर्वक नमन करता हूं. बंगाल की माटी को अपने हाथों से लगाकर जिन्होंने पूरी मानवता को दिशा दी रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु को मैं आदर पूर्वक नमन करता हूं. बंगाल के मनीषियों ने देश और दुनिया को राह दिखाया. यहां के महापुरुषों का नाम लेते ही एक नई चेतना जाती है.

प्रधानमंत्री नें कहा कि आज भारत को सवारने में बंगाल का इतना बड़ा योगदान है इतने सारे नाम है शाम हो जाएगी लेकिन नाम खत्म नहीं होते कला संगीत जगत ही बात करें तो सत्यजीत रे सुचित्रा सेन आदि कितने नाम हैं जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम कमाया है. बंगाल के लोगों ने देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है. भविष्य में भी बंगाल के लोग देश का गौरव इसी तरह बढ़ाते रहेंगे. कोरोना के चलते अद्भुत संयम दिखा. नारी शक्ति हमेशा हमेशा से भी सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. ऐसे में यह सभी का दायित्व है कि संगठित रूप से सभी उनके साथ खड़े हो.

प्रधानमंत्री ने कहा जन धन योजना हो, तीन तलाक के खिलाफ कानून हो, चाहे गर्भावस्था के दौरान मुफ्त चेकअप की सुविधा हो या फिर पोषण अभियान, चाहे स्वच्छ भारत के तहत घरों में शौचालय का निर्माण हो या फिर रसोई में धुए से आजादी, नाइट शिफ्ट में काम करने के अधिकार हो या फिर मेटरनिटी लीव को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते का चाहे, गहरी खदान में काम करने की स्वीकृति हो या फिर सेना में परमानेंट कमिशन देश की नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार सजग है. दुराचार की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ भारत में जो नया संकल्प लिया है नारी शक्ति की भूमिका है.

पीएम मोदी ने कहा यह बंगाल की ही धरती थी जिसने आजादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था. बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने आत्मनिर्भर का संदेश दिया था. बंगाल के लोगों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर काम हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बंगाल में करीब करीब 30 लाख गरीबों के लिए घर बनाए जा चुके हैं. उज्जवला योजना के तहत करीब करीब 90 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए बंगाल के लगभग चार करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले गए. इतना ही नहीं जल जीवन मिशन योजना के जरिए बंगाल के लगभग 400000 घरों में पाइप से साफ पानी पहुंचाने का काम हुआ बंगाल के लिए कनेक्टिविटी सुधारने के लिए भी लगातार काम पूरा कोलकाता में इस परियोजना के लिए भी ₹8000 मंजूर किए गए नेपाल भारत और बांग्लादेश के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए रुपए की लागत से सड़क परियोजना पर कार्य चल रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा हमें हिंसा के खिलाफ अहिंसा से लड़ाई जितनी है. बांग्ला भाषा में इतनी मिठास है मुझे मालूम है कि उच्चारण में कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है लेकिन फिर भी बांग्ला बोलने के मुंह से मैं खुद को रोक नहीं पाया हूं. आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी बंगाल से ही पूरा होगा. कोशिश है बंगाल के लोगों की मुश्किलें कम हो. बंगाल की दुर्गा पूजा देश को नई चमक देती है. सबका साथ, सबका विकास, हमारा विश्वास है. हिंसा के खिलाफ अहिंसा से जीत हासिल करनी है. दुर्गा पूजा भारत की एकता का पर्व है. आवास योजना में बंगाल में 30 लाख लोगों के घर बने है.

दरअसल महाषष्ठी से ही बंगाल में 5 दिनों का दुर्गा पूजा उत्सव प्रारंभ होता है. आज दोपहर 12 बजे से पीएम ने ‘पूजोर शुभेच्छा’ (पूजा की शुभकामनाएं) कार्यक्रम के तहत लोगो को संदेश दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कोलकाता के साल्टलेक स्थित पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में पहली बार आयोजित की जा रही दुर्गा पूजा का सर्वप्रथम डिजिटल माध्यम से उद्घाटन की. इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू हुआ जिसका राज्य के 10 अन्य पूजा पंडालों में भी सीधा प्रसारण किया गया. पीएम के संबोधन का सीधा प्रसारण के लिए प्रदेश भाजपा ने भी राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक तैयारियां की थी. प्रदेश भाजपा नें कार्यकर्ता या समर्थक उचित दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को देखें और सुनें इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via