युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
Plamu, Arunish Singh.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पलामू : डालटनगंज रेलवे स्टेशन रोड समीप मुंबई होटल के संचालक के छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालो का कहना है कि कुछ दिनों से बैंक वालो का प्रेशर से वह भी काफी परेशान था. मृतक ने बैंक से लोन लेकर गाड़ी खरीदा था, जबकि लोन की रकम में से मात्र 17 हजार रुपया ही बचा हुआ था, लेकिन बैंक एजेंट जल्द से जल्द लोन भरने का दवाब डालता था, और नही भरने पर जेल में बंद करने की धमकी दिया करता था.
घर की हालात और बैंकवालो के प्रेशर में आ कर खुदकुशी करनें की बात परिवार वालों ने कही है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच के रही है. मामला डालटनगंज थाना क्षेत्र का है.







