युवक नें खुलेआम हथियार लहराया, फायरिंग में एक व्यक्ति घायल.
चतरा, संजय.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!चतरा : मामूली भूमि विवाद में एक बार फिर खुलेआम हथियार की नुमाइश हुई है। भाजपा के पूर्व प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार व उनके एक रिश्तेदार के बीच हुए भूमि विवाद के बाद जमकर बीच बाजार सरेआम हथियार लहराया गया है। विपक्षी गुट द्वारा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग की गई है। हालांकि इस दौरान मंडल अध्यक्ष तो बच गए लेकिन उनपर चलाई गई गोली एक बाइक सवार राहगीर को लग गई। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। युवक को पैर में गोली लगी है।
घटना की सूचना पाकर घोरीघाट पिकेट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए गोली चलाने वाले युवक की धरपकड़ में जुट गई है। जानकारी के अनुसार झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोरीघाट पंचायत अंतर्गत सीलदाहा बाजार में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार का उनके एक ग्रामीण रिश्तेदार के साथ जमीन और घर के विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद एक युवक ने भाजपा नेता पर रिवाल्वर तानते हुए गोली चला दी। लेकिन गोली भाजपा नेता को ना लगकर रास्ते से गुजर रहे बिहार के शेरघाटी निवासी रामाधीर यादव को लग गई। रामाधीर अपने ससुराल प्रतापपुर से अपने घर बाइक से जा रहा था। गोली चलाने वाले युवक की पिस्टल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। बीच बाजार गोलीबारी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं गोलीबारी करने वाला अपराधी फरार हो गया है।





