20201125 195124

दैनिक वेतन भोगी अनुबंधित कर्मियों नें किया वन परिसर में जमकर हंगामा.

चतरा, संजय.

चतरा : बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी अनुबंधित कर्मियों ने वन परिसर में जमकर हंगामा किया है। वरीय वन अधिकारियों पर बकाया मानदेय भुगतान में पक्षपात का आरोप लगाते हुए आंदोलित कर्मियों ने सीएफ व डीएफओ कार्यालय के समीप जमकर नारेबाजी भी की है। हंगामा कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने बताया कि अप्रैल महीने से अब तक उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण न सिर्फ पर्व और त्योहार उनका फीका हो गया है, बल्कि आज आर्थिक संकट से जूझ रहे उनके और उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

कर्मियों ने कहा है कि वन संरक्षक के द्वारा पर्व से पूर्व वरीय अधिकारियों से पत्राचार कर सरकारी कर्मियों को पर्व का हवाला देकर वेतन का भुगतान करा दिया गया है। लेकिन दिन रात मेहनत करने वाले दैनिक वेतन भोगी अनुबंधित कर्मियों के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई है। अधिकारियों के इस पक्षपात से अनुबंधित वन कर्मियों में आक्रोश है। कहा है कि जबतक उन्हें बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आज धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन की शुरुआत की गई है। जरूरत पड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

वहीं दुसरी ओर प्रभारी डीएफओ ने कहा कि लंबे समय से साउथ डिवीजन में डीएफओ का पद रिक्त है। जिसके कारण मानदेय भुगतान लंबित है। सरकार को मामले में लिखा जा चुका है। जल्द ही बकाया मानदेय का भुगतान करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via