हिंदुओं के त्यौहार में सेंट्रल फोर्स की डेप्लॉयमेंट हो, सांसद मनीष जायसवाल ने सदन में उठाया मुद्दा
हिंदुओं के त्यौहार में सेंट्रल फोर्स की डेप्लॉयमेंट हो, सांसद मनीष जायसवाल ने सदन में उठाया मुद्दा
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संसद में झारखंड में हिंदू त्योहारों के दौरान होने वाली हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने विशेष रूप से हजारीबाग में कल 25 मार्च हुई घटना का जिक्र किया, जहां रामनवमी की तैयारी के लिए निकाले गए मंगला जुलूस पर पत्थरबाजी की गई। जायसवाल ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई और कहा कि झारखंड में हिंदुओं के त्योहारों के दौरान ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।
उन्होंने सदन में मांग की कि झारखंड में जब भी हिंदू त्योहार हों, तो केंद्रीय बलों (सेंट्रल फोर्सेस) की तैनाती की जाए ताकि ऐसी हिंसक घटनाओं को रोका जा सके और शांति बनाए रखी जा सके। मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सहित पूरे झारखंड में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। उनका कहना था कि ऐसी घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था की समस्या हैं, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा पैदा करती हैं।
गौरतलब है की कल हजारीबाग में जामा मस्जिद चौक के पास मंगला जुलूस पर पत्थर फेंके गए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसमे 10 लोग घायल हो गए । सदन में मनीष जयसवाल ने ने इस गंभीर मुद्दे सदन में उठाया । जायसवाल ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया।