1013722 shibu

JMM के संस्थापक और झारखंड के “दिसोम गुरु” शिबू सोरेन का जन्मदिन आज

JMM के संस्थापक और झारखंड के “दिसोम गुरु” शिबू सोरेन का जन्मदिन आज

Today is the birthday of JMM founder and Jharkhand's "Disom Guru" Shibu Soren
Today is the birthday of JMM founder and Jharkhand’s “Disom Guru” Shibu Soren

रांची: JMM के संस्थापक और राज्यसभा सांसद  “दिसोम गुरु” शिबू सोरेन का 11 जनवरी को 81वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। झामुमो के समिति की ओर से उनके 81वां जन्मदिन की भव्य तरीके से तैयारी की जा रही है। मोराबादी स्थित उनके आवास में 11 जनवरी को दोपहर 12:00 जेएमएम पार्टी की ओर से 81 पौन्ड का केक काटा जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के तमाम मंत्री और विधायक शामिल होंगे।

IMG 20250111 WA0006

झामुआ के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने बताया कि इस अवसर पर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। उनके जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच फल और कंबल भी बांटे जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via