IMG 20201228 WA0004

ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर मौत दो अन्य घायल. 

गिरिडीह, दिनेश.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरीडीह : सोमवार की अहले सुबह निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार के समीप जीटी रोड बाईपास पर एक ट्रक और ट्रेलर के बीच में टक्कर होने से एक की मौत हो गई जबकि  दो अन्य घायल हो गए। मृतका का नाम पवन कुमार पिता शिवानंद यादव हसनपुरा औरंगाबाद का बताया जा रहा है जो ट्रक का चालक था । जबकि उसी गाड़ी में उप चालक विवेक कुमार पिता लालदेव सिंह अरवल जिला के गंगा बीघा का निवासी है घायल हो गया है।

ट्रेलर में सवार चालक सहित उप चालक सुरक्षित है परंतु एक व्यक्ति की को  हल्का चोट आया है। टेलर में चालक आसिफ अंसारी(30) पिता नसीरूद्दीन अंसारी जो इटावा यूपी के निवासी हैं तथा उप चालक बबलू मंसूरी(22) पिता लुकमान अंसारी जो घायल हो गया, वहीं राहुल यादव(20) पिता रोहित यादव आगरा यूपी का निवासी है  सुरक्षित है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि इसरी बाजार स्थित एनएच 2 बाईपास में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके कारण वनवे पर हो चुका है। ट्रक उप चालक विवेक के अनुसार ट्रेलर ने जोरदार चकमा देते हुए ट्रक से भिड़ गया जिसके कारण हमारे ट्रक का चालक पवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा निमियाघाट पुलिस को देने के पश्चात घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है, वही पुलिस ने दोनों वाहनों को थाना ले आई है एवं जीटी रोड में लगे जाम को हटाया है।।पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है तथा मृतक को पोस्टमार्टम में भेजने हेतु पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है।

Share via
Send this to a friend