20201228 121217

ठंड का प्रकोप बढा, अलाव की व्यवस्था नहीं.

लातेहार, प्रफुल्ल पाण्डेय.

बालूमाथ/लातेहार : बालूमाथ प्रखण्ड छेत्र के मुहल्ले-मुहल्ले में अलाव का व्यवस्था नहीं है बालूमाथ के रहमत नगर ,पाकी रोड में,विगत तीन-चार दिनों से ठंड बढ गया है। सुबह व शाम में लोगों को ठंड ज्यादा सता रहा है। इसके बावजूद अभी तक चौक-चौराहों में एवं सार्वजनिक स्थलो पर अलाव की वयवस्था नहीं कराई गई है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। खासकर गरीब, असहाय, ऑटो चालक, व ठेला चलाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड रहीं है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लोग बस के इंतजार में ठंड से ठिठुर रहे हैं।

ज्यादा ठंड महसूस होंने की स्थति में लोग कुट, कागज, कुडा-कचरा आदि जलाकर किसी प्रकार शरीर को गर्म कर रात बिता रहे हैं। इसके बावजूद प्रशाशन के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की वयवस्था नहीं की गई है। मालूम हो कि बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के रहमत नगर, पाक़ी रोड क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढा हुआ है, अति आवश्यक कार्य होंने पर हीं लोग गर्म कपडे पहनकर घर से बाहर निकल रहें हैं। क्षेत्र के मो० शहनवाज़,मो० शमशेर, मो० जामिल अख़्तर, मो० फिरदोस, मो० अरमान, गोविंद कुमार, मो० वाकार, मो०इबो, संतोष कुमार, अविशेक कुमार, पप्पू कुमार, बसंत कुमार, प्रखंड प्रशासन से अलाव जलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via