पटना की दो नाबालिग देह व्यापार की मंडी में बिकने से बाल बाल बची.
रामगढ़ : झारखंड जिले के रामगढ़ जिले के रजरप्पा के एक होटल में बिहार पटना की दो नाबालिग किशोरियो को दो दिनों से रखा गया था बंधक बना कर। गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से देह व्यापार की मंडी में बिकने से बाल बाल बची दोनों किशोरी। सांसद ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को इस मामले की जानकारी दी, बंधक बनाने वाले महिला व पुरुष होटल से फरार हो गए। दरअसल इन दोनों नाबालिगों को नौकरी की झांसा देकर और बहला फुसलाकर इन्हें एक पुरुष और एक महिला बिहार पटना से रामगढ़ लेकर आई थी। इन्हें रामगढ़ से कोलकाता भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस की माने तो ये सेक्स रैकेट के तार पटना, रांची, कोलकत्ता और मुम्बई से जुड़े है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस मामले में एक नाबालिग( बदला हुआ नाम) खुशबू बताती है कि प्रियंका दीदी जो पटना सिटी में रहती है वो लेकर आई है हमलोगों को यहां वो बोली एक अंकल के साथ तुम्हे फिजिकल होना है, इंकार करने पर मेरी फ्रेंड को बहुत पिटाई की हम लोग किसी तरह शनिवार शाम को होटल के गेट फांद कर बाहर आये और एक भैया से पूछे पटना की बस कहाँ मिलेगी वो भैया सांसद जी के पास ले गए। बाल कल्याण समिति के सदस्य आकाश शर्मा और चाइल्ड लाइन के सहयोग से दोनों का मेडिकल जांच कराया गया अभी दोनों को चाइल्ड लाइन में रखा गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।







