वायरोम्यून कैप्सूल (इम्युनो रेगुलेटर) लॉन्च.
Ranchi, Amit Singh.
अमृता साइंटिफिक हर्बल्स की ओर से मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में वायरोम्यून कैप्सूल (इम्युनो रेगुलेटर) लॉन्च किया गया. इसका लोकार्पण रांची प्रेस क्लब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने किया. इस अवसर पर दीपक प्रकाश ने कहा कि आज पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है, ऐसे में वायरोम्यून कैप्सूल (इम्युनो रेगुलेटर) इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कोरोनावायरस के संक्रमण से गुजर रही है. अमेरिका जैसा देश भी इसकी चपेट में है, लेकिन भारत में आयुर्वेदिक औषधियों से इसका इलाज हो रहा है. ऐसे में यह कैप्सूल काफी कारगर साबित होगा.
इस अवसर पर अमृता साइंटिफिक हर्बल के डॉ सुरेश अग्रवाल ने कहा कि वह इस कैप्सूल से कोरोनावायरस के ठीक होने का दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस कैप्सूल से इम्यूनिटी पावर को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस कैप्सूल में कालमेघ, वासक, तुलसी, हल्दी, गिलोय और नीम सहित अन्य आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस कैप्सूल से पिछले छह माह में 11 राज्यों के 20 से अधिक शहरों के 5 वर्ष से 86 वर्ष की उम्र के 10 हजार से अधिक लोगों ने आजमाया है. इस दवा से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.