IMG 20250815 WA0079

स्कूली शिक्षा विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की निधन के बाद राज्य में शोक की लहर,  मंत्री दीपिका पांडे सिंह का शोक संदेश — ‘रामदास सोरेन का योगदान रहेगा अविस्मरणीय

स्कूली शिक्षा विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की निधन के बाद राज्य में शोक की लहर,  मंत्री दीपिका पांडे सिंह का शोक संदेश — ‘रामदास सोरेन का योगदान रहेगा अविस्मरणीय।

मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने व्यक्त की संवेदना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामदास सोरेन जी का योगदान अविस्मरणीय”

ईश्वर परिवार को संबल दें

रांची: झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री और घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन के निधन पर राज्यभर में शोक की लहर है…

IMG 20250815 WA0079
Wave of mourning in the state after the demise of School Education Department Minister Ramdas Soren, Minister Deepika Pandey Singh’s condolence message – ‘Ramdas Soren’s contribution will be unforgettable.

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गहरी संवेदना व्यक्त की। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा — “झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक माननीय रामदास सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनके योगदान और जनसेवा को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य दें….

मंत्री दीपिका पांडे सिंह के इस संवेदना संदेश के साथ ही राज्य के राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में गहरा शोक छा गया है…..

 

 

Share via
Send this to a friend