Screenshot 20210601 162248 WhatsApp

डायन बताकर महिला को दबंगो नें पीटा, मामला हुआ दर्ज.

चतरा : झारखंड में डायन बिसाही को लेकर प्रताड़ना का मामला बदस्तूर जारी है। देश में भले ही डायन जैसी कुप्रथा खत्म किए जाने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के लुतिडीह गांव में महिला को डायन बताकर दबंगों ने बेरहमी से पीटा और महिला को घर में बंद कर आग लगाने का भी प्रयास किया। मां को बचाने पहुंचे बेटे को भी दबंगों ने पीटा है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने सिमरिया थाने में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव में डायन बिसाही को लेकर एक पंचायत बैठी, जिसमें पंचायत के फैसले को मानने से महिला ने इंकार कर दिया। इसके बाद कुछ दबंग आक्रोशित हो गए और महिला को गालियां देने के साथ उसको पीटने लगे। पीड़ित महिला का बेटा बचाव में पहुंचा, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित महिला और उसका बेटा जैसे-तैसे जान बचाकर थाना पहुंचा। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, लोक प्रेरणा केंद्र की सदस्य अनीता मिश्रा ने कहा कि इस मामले में पुलिस को कठोर कार्रवाई करने करनी चाहिए।

Share via
Send this to a friend