दुमका बाजार में गोली मारकर महिला की हत्या मुख्यमंत्री ने दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाई का दिया निर्देश.
दुमका, शौरभ सिन्हा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दुमका : झारखंड के दुमका शहर के मेन रोड बाजार में ‘बक्सा दुकान’ संचालित करने वाली 40 वर्षीय महिला को शनिवार दोपहर को उसके भतीजे ने ही सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि गंभीर अवस्था में महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका बाजार में गोली मारकर महिला की हत्या किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त दुमका को मामले में जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि दुमका में बक्सा दुकान संचालित करने वाली महिला पुष्पा को गोली मार घायल कर दिया गया। घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मुख्यमंत्री को झारखण्ड पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस अधीक्षक दुमका को मामले में संज्ञान लेकर त्वरित आवश्यक एवं कठोर कार्रवाई कर सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दुमका नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकान के विवाद को लेकर भतीजा ने अपनी चाची की गोली मारकर हत्या कर दी है। उक्त अभियुक्त भतीजे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा l





