आकाश उर्फ बेंगा को एसआईटी ने तमाड़ से किया गिरफ्तार।
पत्रकार बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित एसआईटी ने मुख्य आरोपी बेंगा उर्फ आकाश को तमाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा ने एसआईटी का गठन किया था.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की टीम ने राज्य के बाहर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की थी.
लिवइन में रह रहा था लड़का, साँस न ले पाने की परेशानी से गई जान।
इसके अलावा रांची में भी लगातार छापेमारी की गई. इसके अलावा आरोपी की सूचना देने वाले को रांची पुलिस ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी.पत्रकार बैजनाथ महतो पर 11 सितंबर की रात जानलेवा हमला किया गया था. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की तिरिल बस्ती में हुई थी. जहां आरोपियों ने वरिष्ठ कैमरा पर्सन बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया था. पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गंभीर अवस्था में बैजनाथ महतो को 12 सितंबर की सुबह तीन बजे रिम्स में भर्ती कराया था. जहां उनका इलाज चल रहा है.
झारखंड में सरेंडर करने के बाद अस्वस्थ नक्सली गंगा प्रसाद राय की रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत।






