मुफस्सिल थाना क्षेत्र में युवाओं ने शनिवार को लगभग आधा दर्जन गौ तस्करी से जुड़े लोगो को दर दबोचा ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में युवाओं ने शनिवार को लगभग आधा दर्जन गौ तस्करी के लिए गाय बेचने वाले लोगों को दर दबोचा है। लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इन लोगों के द्वारा लगातार आसपास इलाकों के गायों को चोरी कर कसाई के यहां भेज दिया जाता था। इन लोगों की मदद से कसाई खाना में धड़ल्ले से गो तस्करी का काम चल रहा था। मुखिया साठू ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी झरियागादी निवासी है।
इन्हे भी पढ़े :- सदर बीडीओ के अकर्मण्यता के ख़िलाफ़ भाजपा ने भरा हुंकार, धरने में उमड़ा जनसैलाब ।
आज सुबह श्याम यादव नामक के घर आरोपी गाय को लेकर जा रहा था इसी क्रम में झरिया गादी के राहुल यादव अजय यादव गोलू यादव के अलावा डब्लू यादव रिक्की यादव, समेत पांच लोगों पर गाय तस्करी करने का आरोप लगा है,ग्रामीणों लोगों के द्वारा पकड़ा गया,जिसके बाद मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना को दी गई।मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने से मना कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों के दबाव के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि कानून के तहत सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर मुखिया साठू ठाकुर,वार्ड पार्षद राजू यादव,समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
इन्हे भी पढ़े :- डायन होने के अंधविश्वास में भतीजे ने रिश्ते में चाची को मार शव को जंगल के शौचालय में छुपाया था, 22 दिन पहले हुई हत्या शव को निकाला