चतरा पुलिस ने 31 एकड़ अवैध अफीम की खेती को किया ध्वस्त, शुरुआती चरण में ही कार्रवाई
चतरा जिले में अवैध नशीले पदार्थों के उत्पादन पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 31 एकड़ वन भूमि पर लगाई गई अवैध अफीम (पोस्त) की खेती को शुरुआती अवस्था में ही पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अभियान के दौरान कुंदा थाना अंतर्गत ग्राम सिंदुरी में लगभग 4 एकड़, लावालौंग थाना अंतर्गत ग्राम पासागम में 25 एकड़ तथा बशिष्ठ नगर थाना अंतर्गत ग्राम कुरखेता में करीब 2 एकड़ अफीम की फसल को पुलिस टीम ने नष्ट किया। यह कार्रवाई विशेष रूप से वन भूमि पर अवैध खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी।
पुलिस के अनुसार, इन खेतों में अफीम की फसल अभी शुरुआती चरण में थी, जिसे नष्ट करने से बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों के उत्पादन को रोका जा सका है। अवैध खेती में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
चतरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अवैध अफीम की खेती न करें और ऐसी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

















