झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर मुख्य सचिव के अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग संपन्न
दुर्गा पूजा की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं और पूरे देश भर में कोलकाता का प्रसिद्ध दुर्गोत्सव के साथ-साथ पूरे झारखंड भर में भी दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है ऐसे में सुरक्षा को ले कर राज्य का प्रशासनिक महकमा भी अपनी तैयारी को लेकर काफी तत्पर दिख रहा है और इसकी तैयारी के तहत बैठकों का दौर जारी है रांची के प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे हैं इस हाई लेवल मीटिंग में विशेष तौर पर दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के प्रत्येक मानको पर काफी गहनता के साथ तैयारी जारी है झारखंड में दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव के अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग की गई। जिसमें गृह सचिव और डीजीपी के साथ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सभी जिलों के एसपी,एसएसपी,जोनल डीआईजी, आईजी समेत पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। इस बैठक में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया गया। खासकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर जोर दिया गया है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरे,ड्रोन ,वीडियोग्राफी पर फोकस करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को फिजिकली फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!





