नक्सलियों नें आत्मसमर्पण किया.
रांची : भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर सह पांच लाख के इनामी उग्रवादी बोयदा पाहन जिलिंकेला थाना मुरहू जिला खूंटी एवं उनके सहयोगी गोंदा पाहन उर्फ़ चाचा ग्राम जुजरम टोला डिबडीह थाना मरंगहाडा जिला खूंटी , बिरसा मुंदु उर्फ कीर्ति खटंगा थाना खूंटी जिला खोटी बिरसा मुंडा और कीर्ति दुदुर्दाग पोस्ट तारों सिलादोन् थाना नामकुम जिला रांची झारखंड.
सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर अपने अपने हथियार के साथ रांची पुलिस के प्रयास से पुलिस उपमहानिरीक्षक राँची एवं उपायुक्त रांची के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
जोनल कमांडर बोयदा पाहन पांच लाख का इनामी नक्सली रहा है. पाहन पर कुल 48 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को एक एक एक लाख का आर्थिक सहयोग राशि सरकार द्वारा दिया गया.