बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर तीखा हमला, बेघर लोगों को लेकर जाएंगे मुख्यमंत्री आवास
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को रांची के हरमू बाईपास रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बेघर हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला और इसे “निकम्मी और निरंकुश” करार दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती, लेकिन पिछले 50 वर्षों से अपनी झोपड़ियों और घरों में रह रहे गरीब झारखंडियों को बेदखल करने में तनिक देर नहीं करती। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रभावित लोग झारखंड के मूल निवासी हैं, न कि विदेशी खानाबदोश।
उन्होंने मौजूदा बरसात के मौसम में बेघर हुए लोगों की दुर्दशा पर चिंता जताई, जहां सैकड़ों परिवार, जिनमें बीमार बुजुर्ग, छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। मरांडी ने इस कार्रवाई को संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया और कहा कि सरकार बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए लोगों को उजाड़ रही है।
मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन की चेतावनी
मरांडी ने हेमंत सरकार को चेतावनी दी कि यदि बेघर हुए लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया, तो वे प्रभावित परिवारों को लेकर मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। उन्होंने कहा, “सभी प्रभावित गरीब परिवार मुख्यमंत्री आवास में घुसकर वहीं रहने को मजबूर होंगे।”
प्रदर्शन की घोषणा
इसके साथ ही, मरांडी ने नगड़ी भूमि विवाद और सूर्या हांसदा हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 11 सितंबर को राज्य के सभी 216 प्रखंडों में भाजपा के प्रदर्शन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की नीतियां आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ हैं, और भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी।

















