बेरमो में रेलवे ट्रैक पर मिला गुमला के युवक का शव
गांधीनगर : बेरमो कोयलांचल के गोमो-बरकाकाना रेलखंड के जरीडीह बाजार रेलवे गेट के समीप एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. रविवार सुबह ट्रैक पर मिले युवक की पहचान आलोक बाड़ा (22) के रूप में हुई है. उसके सिर में गंभीर चोटें हैं. एक जूता वहीं ट्रैक के किनारे पड़ा था. आलोक गुमला के सोसो लाल डिप्पा का रहने वाला था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लॉकडाउन के दौरान आलोक बाड़ा चार नंबर शिफ्टिंग एरिया में रहने वाले अपने जीजा अजय मुंडा के यहां आया था. लॉकडाउन के दौरान वह अपने जीजा के यहां ही रह रहा था. उसके जीजा अजय ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6 बजे वह घर से निकला था. रात को वह घर नहीं लौटा.
आसपास के लोगों से पता किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. सुबह कुछ लोगों ने जानकारी दी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. वहां जाकर देखा, तो वह आलोक का शव था. उन्होंने बताया कि संभवत: मालगाड़ी की चपेट में आने से उसके सिर में चोट लगी हो और उसकी मौत हो गयी हो.







