26 Jan

Ranchi News :- राजधानी रांची में ट्रैफिक नियमो में किये गए बदलाव , सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों पर रोक

 

Ranchi News

Prerna  Chourasia

 

मोरहाबादी में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यहां राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे। समारोह को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राजभवन से राज्यपाल का कारकेड जिस रास्ते गुजरेगा, उसकी सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी गयी है। वहीं कल सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। इसके अतिरिक्त शहर कई रास्तों की यातायात को डाइवर्ट किया गया है। एसएसपी, उपायुक्त सहित जिला के तमाम अधिकारियों ने इस व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही जायजा लिया।

इस रास्ते गुजरेगा राज्यपाल का कारकेड
जिला प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था के मुताबिक राज्यपाल का कारकेड राजभवन मोड़ से रणधीर वर्मा चौक, एटीआई मोड़, सिद्धो-कान्हू पार्क, रांची कॉलेज, राजकीय अतिथिशाला से बाएं मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वार से मुख्य मंच तक पहुंचेगा। वहीं झंडोत्तोलन के दौरान बिना पास के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। वीवीआईपी के लिए अलग रूट तय किया गया है। इस दौरान पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए 13 ड्रॉप गेट लगाए गए हैं।
इन-इन जगहों पर बने हैं ड्रॉप गेट
ड्रॉप गेट नंबर 1 :
 डीसी आवास से मोरहाबादी पहुंचने वाले मार्ग पर लगा होगा। यहां से केवल वीवीआईपी, पदाधिकारी और मीडियाकर्मियों का प्रवेश होगा।
ड्रॉप गेट नंबर 2: दीनदयाल नगर की ओर से उपायुक्त आवास से होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
ड्रॉट गेट नंबर 3 : उपायुक्त आवास से आगे, इस मार्ग पर केवल वीवीआईपी, पदाधिकारी और मीडियाकर्मियों को प्रवेश होगा।
ड्रॉप गेट नंबर 4 : शिबू सोरेन आवास के बगल में, यहां से सामान्य वाहनों का प्रवेश होगा।

ड्रॉप गेट नंबर 5: आर्मी मैदान के सामने, यहां से पदाधिकारी, मीडियाकर्मी को छोड़ अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
ड्रॉप गेट नंबर 6 : मोरहाबादी सब्जी बाजार मोड़, यहां से पदाधिकारियों और पासधारी वाहनों का प्रवेश होगा।
ड्रॉप गेट नंबर 7 : मोरहाबादी मैदान वाले मंदिर के बगल में, यहां से केवल पास वाले वाहन प्रवेश कर पाएंगे।
ड्रॉप गेट नंबर 8 : रजिस्ट्री ऑफिस से मोरहाबादी मैदान की तरफ जाने वाले रास्ते पर आम लोगों के वाहनों के प्रवेश पर रोक है।
सिटी ट्रैफिक की ऐसी बनी है व्यवस्था

  • बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य उपरोक्त मार्गो से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे।
  • करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर से सफेद, पीला एवं नारंगी पास युक्त तथा गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
  • टैगोर हिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन करमटोली चौक से जेल चौक एवं बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ किया जा सकेगा।
  • जेल चौक करमटोली होते हुए छोटे वाहन बरियातू होते हुए बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ जा सकेंगे।
  • कांके की ओर से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन नगर क्षेत्र की ओर बंद रहेगा। वैसे भारी वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे। छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
  • पंडरा /पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। छोटे वाहन उक्त मार्ग से आ सकेंगे तथा रातू रोड चौक / न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे।
  • राम मंदिर मोड़ एवं एटीआई मोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर पास युक्त वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
  • राज्यपाल, सांसद, विधायक एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एटीआई मोड़ सिद्धो-कान्हू पार्क मोड़ रांची कॉलेज मोड़ होते हुए गेस्ट हाउस से बांए मुड़ कर वीआईपी प्रवेश द्वार से मंच तक जाएंगे और उनके वाहनों की पार्किंग वीआईपी मंच के पीछे दक्षिणी छोर पर बने पार्किंग स्थल पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via