रांची विश्वविद्यालय के 15 खिलाड़ी वूशु चैंपियनशिप में भाग लेने पंजाब हुए रवाना (wushu martial arts)
विजय दत्त पिंटू
Wushu martial arts
अभाविप झारखंड ने की खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना
रांची: ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रांची विश्वविद्यालय के चयनित 15 खिलाड़ी दिनांक 28 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पंजाब पटियाला के लिए टीम कोच दीपक गोप, टीम मैनेजर ए.पी सांदगी के अगुवाई में प्रस्थान किए।
2 साल में भारत में हुआ 21680 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन (Solar energy)
चयनित छात्र एवं छात्राएं
पल्लवी गाड़ी,
आशीष साहू ,
अमन तिवारी,
विशाल गंजू,
कृष्णा,
आयुष यादव,
स्वास्तिक कुमार,
रवि लकड़ा,
मनीष मुंडा,
शशिकांत महतो,
अविनाश कोइरी,
एकता रोजा,
अंजना कुमारी,
तारामुनि बाखला ,
सोनाली कुमारी
टीम कोच दीपक गोप
टीम मैनेजर ए.पी सांदगी
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी रांची विश्वविद्यालय के चयनित 15 खिलाड़ियों को रवानगी से पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गेश यादव जी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं साथ ही जीत कर आने की शुभकामना देते हुए कहा कि झारखंड सरकार को खिलाड़ियों के उत्थान के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समुचित सहायता मिलने से निःसंदेह राज्य के खिलाड़ी झारखंड राज्य का नाम रौशन करेंगे।
चुनौती: कांग्रेस पार्टी पर अपने ही उंगली उठा रहे (congress)
मौके पर उपस्थित वूशु कोच सुशील कच्छप, अभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गेश यादव , झारखंड लेखक संघ व भाजपा किसान मोर्चा मंत्री चंदन प्रजापति,एलुमनी एसोसिएशन मारवाडी कॉलेज के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल,मनीष कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।