ED

लैंड स्कैम के आरोपी कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष ने ED कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई

Reporter: Mridul Pathak

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष ने लैंड स्कैम के आरोप में ED कोर्ट से जमानत की मांग की है। इन दोनों आरोपियों ने अपने वकील के माध्यम से रांची के स्पेशल कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई के लिए 1 जुलाई को तारीख निर्धारित की गई है। यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि 7 जून को ED ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी कोलकाता से हुई थी।

इस केस में रांची के बड़गाईं अंचल में स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, और मोहम्मद सद्दाम के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।

Share via
Send this to a friend