Dilip 1

Land Scam:-जमीन घोटाले मामले में 72 घंटो की रिमांड में भेजे गए , सामने निकल कर आएंगे कई बड़े राज

Land Scam

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

रांची में सेना की जमीन पर कब्जे के मामले में व्यवसायी अमित अग्रवाल और जगत बंधु टी एस्टेट के मालिक दिलीप घोष को 72 घंटे की ईडी रिमांड पर लिया गया है. अब ईडी उनसे पूछताछ करेगी। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय ने ईडी को आदेश दिया कि दोनों को शुक्रवार को 72 घंटे की अवधि के लिए पूछताछ के लिए रिमांड पर रखा जाए। ईडी ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 72 घंटे की रिमांड दी। 7 जून को दोनों को कोलकाता होते हुए देर रात हिरासत में ले लिया गया।

ईडी ने पहले भी की है पूछताछ नहीं मिला संतोषजनक जवाब
ईडी ने पहले भी इन दोनों से पूछताछ की थी लेकिन दोनों कई सवाल से बचते रहे। अब जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और ईडी के पास भी कई अहम सबूत हैं ऐसे में सवालों को टालना इनके लिए मुश्किल होगा। ईडी ने दिलीप घोष को 10 मई को पूछताछ के लिए समन भेजा था। रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल को ईडी ने छापेमारी की थी।

ईडी के पास कई अहम सबूत
इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन के फर्जी डीड , मुहर सहित कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे। 14 अप्रैल को ईडी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया इसमें राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप, प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान तलहा खान, फैयाज खान एवं मोहम्मद सद्दाम शामिल था। अभी तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुल दस गिरफ्तारियां हो गई हैं।

फर्जी कागजात के आधार पर प्रदीप बागची नामक शख्स ने कोलकाता के जगतबंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को यह जमीन बेची थी। इस कंपनी में अमित अग्रवाल भी सहयोगी हैं। ईडी ने इस घोटाले में अब रांची के बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में हुई दो बड़ी गिरफ्तारियों से ईडी ने केस और मजबूत कर दिया है।

विवादों में रहे हैं कारोबारी अमित अग्रवाल
अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के ईडी के लिए बड़ा कदम है। अमित कोलकाता के बड़े कारोबारी हैं। झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार ने अमित अग्रवाल के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी। याचिका वापस लेने के लिए अमित अग्रवाल ने राजीव कुमार को कोलकाता बुलाया और रिश्वत की रकम 50 लाख रुपये देने से पहले ही उसे गिरफ्तार करा दिया। पुलिस की छापेमारी में राजीव कुमार पैसे के साथ पकड़े गए थे। अमित अग्रवाल और वकील राजीव कुमार के बीच रुपयों की लेन देन पिछले साल 31 जुलाई को पार्क सर्कस इलाके में हुआ था। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अमित अग्रवाल से पूछताछ भी की थी।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via