पाकिस्तान के बलोचिस्तान में BLA का आत्मघाती हमला 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत !
पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है पाकिस्तान के 90 से ज्यादा जवान मारे गए हैं यह खबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान से है जहां बीएलए यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के फिदायीन लड़ाकों ने पाकिस्तान आर्मी के बस पर हमला किया है BLA वही संगठन है, जिसने हाल ही में एक ट्रेन का अपहरण किया था।
झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल जारी किया
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार BLA की आत्मघाती यूनिट ‘मजीद ब्रिगेड’ ने कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के नौशकी में पाकिस्तानी सेना के एक बस को निशाना बनाया। इस हमले में पाकिस्तान के 90 सैनिकों के मारे जाने की सूचना है लेकिन पाकिस्तान के जारी खबरों के अनुसार उसके साथ सैनिक शहीद हुए हैं जबकि 35 अभी घायल है
वायरल खबरों की माने तो हमले के तुरंत बाद BLA के ‘फतह स्क्वाड’ ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दुश्मन को चारों ओर से घेर लिया और इसमें जितने भी सैनिक थे सभी को मार डाला