20250909 215643

हेमंत सरकार पर भाजपा का तीखा हमला, बांग्लादेशी-रोहिंग्या को बसाने और गरीबों को उजाड़ने का आरोप

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को संरक्षण देने और गरीब नागरिकों को बेघर करने का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने जेएमएम की हालिया प्रेस वार्ता पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार घुसपैठियों को बसाने में जुटी है, जबकि अपने ही देश के गरीब और बेसहारा लोगों को उजाड़ने के लिए नए-नए बहाने बना रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अजय साह ने आरोप लगाया कि जेएमएम सरकार भारत सरकार के उस पत्र का हवाला देती है, जिसमें अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उन पत्रों को नजरअंदाज करती है, जिनमें बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनर्वास देने की बात स्पष्ट रूप से कही गई है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार की नीति स्पष्ट है—गरीबों को घर देना और घुसपैठियों को हटाना। लेकिन हेमंत सरकार बिना किसी पुनर्वास योजना के अतिक्रमण हटाकर अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है।”

पुनर्वास में विफलता और भ्रष्टाचार के आरोप

साह ने आगे कहा कि भारत सरकार और झारखंड उच्च न्यायालय ने कई बार राज्य सरकार को घुसपैठियों को हटाने का निर्देश दिया, लेकिन सरकार हर बार बहानेबाजी करती रही। उन्होंने दावा किया कि रांची में पिछले 40-50 वर्षों से बसे लोगों को बेघर किया जा रहा है, जबकि नगर निगम चुनाव न होने के कारण गरीबों को घर देने वाली योजनाएं अधर में लटकी हैं। इसके अलावा, चल रही योजनाओं में भी राज्य सरकार और निगम के अधिकारियों द्वारा करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया गया।

धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप

भाजपा प्रवक्ता ने हेमंत सरकार पर अतिक्रमण हटाने में धर्म के आधार पर भेदभाव करने का भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “रांची शहर के बीचों-बीच विशेष समुदाय के अवैध कब्जों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि दशकों से बसे हिंदू समाज के गरीब परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है।” साह ने मांग की कि अतिक्रमण हटाने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई नया अवैध निर्माण न हो।

जनता देगी करारा जवाब: अजय साह

अजय साह ने चेतावनी दी कि हेमंत सरकार का यह दोहरा रवैया अब जनता की नजरों से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा, “जनता सब देख रही है और आने वाले समय में जेएमएम सरकार को इसका करारा जवाब देगी।”

Share via
Send this to a friend