11 वे नेशनल जूनियर वीमेन चैंपियनशिप में केरल को झारखण्ड की बेटियों ने दी पटकनी 10-0 से हराया, खता तक खोलने का नहीं दिया गया मौका।
11 वे नेशनल जूनियर वीमेन चैंपियनशिप (11th Junior National Hockey Championship) के 5वे दिन केरल (KERELA) को झारखण्ड (JHARKHAND) की विमेंस टीम ने करारी हार दी है और 10 – 0 से हराया और क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। झारखण्ड की जूनियर नेशनल वीमेन हॉकी चैंपियनशिप में महिमा टेटे और रजनी ने हैट्रिक गोल दागा है। महिमा टेटे ने 29वें, 38वें और 46वें मिनट में गोल दागा वही रजनी ने 10वें, 37वें एवं 35वें मिनट पर गोल दागा। वही दूसरी तरफ टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखते हुए अमृता मिंज ने 47वें मिनट में गोल दागा , एलिन डुंगडुंग ने11वें मिनट पर वही दीपिका ने तीसरे व 41 मिनट में गोल कर टीम का स्कोर 10 पर पहुंचा दिया।
इन्हे भी पढ़े :- पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी, नौवीं से 12वीं में झारखंड से जुड़े अध्याय भी होंगे शामिल।
वहीं दूसरी तरफ केरल की टीम अंतिम तक एक गोल करने के लिए प्रयाश करती रही,लेकिन फिर भी अपने खाते में एक गोल भी दर्ज नहीं कर पाई । सुबह जिले के एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फिर हॉकी मैच का शुभारंभ कराया गया था। एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। दूसरी तरफ झारखंड की टीम ने खेल के शुरुवात से ही केरल पर हावी रही। टीम की तरफ से सबसे पहले दीपिका ने तीसरे मिनट में ही गोल दाग कर बढ़त दिलाई। पुरे मैच के दौरान केरल महिला खिलाड़ी गेंद के पीछे ही भागती रहीं, और फिर भी एक भी गोल करने में असफल रहीं। वही 10-0 से केरल से जीत मिलते ही झारखंड की टीम के महिला खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर सी दौड़ गई।
इन्हे भी पढ़े :- टी-20 वर्ल्डकप का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच।
टीम की कोच मैडम प्रतिमा बरवा ने बताया कि टीम अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है,लेकिन अब खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा। और ये पूरी पूरी उम्मीद भी लगाई जा रही है कि टीम और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। ज्ञात हो कि झारखंड जूनियर नेशनल वीमेन हॉकी टीम की कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव भी हुई थी। जिसकी वजह से उनका अभ्यास भी काफी प्रभावित हुआ था। लेकिन फिर भी टीम ने जानदार प्रदर्शन का नमूना दिखते हुए झारखण्ड को क्वाटर फाइनल में ले गई लड़किया , लंबे अंतराल के बाद मैच खेलने के लिए उतरी पूरी टीम अपने पूरे लय में दिखी और विपक्षी टीम केरल को 10 गोल से हरा दिया।
इन्हे भी पढ़े :- सरकार गिराने के आरोपियों को जमानतLP