टी-20 वर्ल्डकप का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच।

टी-20 वर्ल्डकप का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच।

टी-20 (T20 WORLDCUP) वर्ल्डकप का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच आज भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAAN) के बीच . दोनों देशों के बीच दुतरफा सीरीज पिछले आठ वर्षों (8YEARS)से बंद है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में पांच सालो बाद दोनों टीमें एक दूसरे से वर्ल्डकप के लिए मुकाबला करेगी। इस मैच से पहले जून 2019 के साल में दोनों टीम वनडे विश्व कप में भिड़ा चुकी है.टी-20 इस वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकार्ड (RECORD) जबरदस्त रहा है. आज शाम ठीक सात बजे पहले टास होगा और फिर पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जायेगी. भारत-पाक ही नहीं दुनिया भर के हर क्रिकेटप्रेमी (CRICKETLOVER)की नजर इस मुकाबले पर है.
इन्हे भी पढ़े :-सरकार गिराने के आरोपियों को जमानतLP
बिना कोई लाग लपेट के भारत का आंकड़ा मजबूती की गवाही देता है, लेकिन फिर भी बाबर आजम और उनकी कप्तानी के अंदर खेल रही टीम इसको आड़े हाथो नहीं लेगी। अनुभवी (EXPERIENCED) और दिग्गजों का ये कहना है की टी20 ऐसा प्रारूप है जहां खास दिन कोई एक खिलाड़ी भी खेल का पासा बड़े आराम से पलट सकता है। खैर अभी तक बीते वर्षो में आज तक पकिस्तान भारत के खिलाफ मुकाबले में आज तक कवी जीत दर्ज नहीं कर पाया है। दोनों टीमों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है और अगर बात भारत पकिस्तान के मैच की हो या युद्ध की दोनों देशो में जबरदस्त उत्साह और टकराओ होता है। देखने वाली बात आज ये होगी की कप्तान कोहली के धुरंधर क्या आजम के शेरो को परास्त कर देंगे ये खुद परास्त हो जाएंगे ?
इन्हे भी पढ़े :-किसानों की योजना में भर्ष्टाचार के आरोपी को आखिर क्यों दी गयी किसानों की ही इतनी बड़ी योजना की जिमेवारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via