WhatsApp Image 2023 06 12 at 3.10.57 PM 2 scaled

50 लाख रुपये के साथ युवक गिरफ्तार, पांडेय गिरोह के रंगदारी से वसूली की गई थी

50 lakh

पांडेय गिरोह के वसूली के 50 लाख के साथ झारखंड ATS ने बजरंग नाम के युवक को  रेलवे पुलिस के सहयोग से वंदे भारत ट्रेन से गिरफ्तार किया है। इसके पास से ATS को झारखंड में व्यवसाइयों से रंगदारी में वसूले गए 50 लाख एक बैग में बरामद हुआ है।

जाहिर है इनदिनों पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखण्ड राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने के साथ साथ इन गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों हवाला चैलन एवं इनके द्वारा अपराध से अर्जित किए हुये संपति का पता लगाने तथा इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी  के लिए झारखण्ड ए०टी०एस० के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक-12.08.2024 को ए०टी०एस० को विश्वस्त स्त्रोतों से सूचना प्राप्त हुई थी कि  पटना रेलवे स्टेशन पर एक शक्स को वन्दे भारत ट्रेन (रॉची से पटना) से उतरने के पश्चात रेवले सुरक्षा बल/राजकीय रेल पुलिस के द्वारा 50 लाख नकद रुपये के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम बजरंग कुमार ठाकुर,पे०-प्रसाद ठाकुर, सा०-जयनगर, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़ बताया गया।

उक्त सूचना के जाँच एवं सत्यापन के क्रम में यह पता चला कि उक्त रकम को आयकर विभाग के द्वारा नियमबद्ध तरीके से जप्त किया गया। जाँच एवं सत्यापन के क्रम में विश्वस्त स्त्रोतों से यह भी पता चला कि उक्त रकम पाण्डेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी, पे० शम्भूनाथ, सा०-पतरातू बस्ती, थाना-पतरातू, जिला रामगढ़ का है। जिसे उसके गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोयला व्यवसायियों, ठेकेदारो आदि से भयादोहन कर रंगदारी के रूप में वसूली की गयी थी।

उल्लेखनीय है कि झारखण्ड राज्य के कई जिलों में विकास तिवारी गिरोह के द्वारा उद्योगपति, कोयला व्यवसायी एवं अन्य कारोबारियों से हत्या की धमकी एवं उत्पीडन का भय दिखाकर भारी मात्रा में रंगदारी की वसूली की जाती है। यह भी उल्लेखनीय है कि विकास तिवारी एवं उनके गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध झारखण्ड राज्य में कई काण्ड दर्ज है।

इस संबंध में ए०टी०एस० थाना काण्ड सं० 07/2024, दिनांक-17.08.2024, धारा 111 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बजरंग कुमार ठाकुर, पे० प्रसाद ठाकुर, सा० जयनगर, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बजरंग कुमार ठाकुर, पे०-प्रसाद ठाकुर, सा० जयनगर, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ ।

जप्त समग्रियों की सूची :-

1. नकद 50 लाख रूपये (जी०आर०पी पटना के द्वारा)

2. मोबाईल फोन-03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via