20201103 192831

बेरमों में 60.20% एवं दुमका में 65.27% मतदाताओं ने अपने माताधिकार का प्रयोग किया : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राँची : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व संयुक्त सचिव श्री हीरालाल मंडल ने बताया कि झारखंड उपचुनाव 2020 में बेरमो में सुबह 7 बजे से संध्या 4:00 बजे तक मतदान हुआ वहीं दुमका में सुबह 7 बजे से संध्या 5:00 बजे तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि आज के मतदान मैं संध्या 4:00 बजे तक बेरमो विधानसभा से 60.20% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया वहीं दुमका में संध्या 5: 00 बजे तक 65.27% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री मंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में उपचुनाव के उपरांत मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दुमका में कुल 368 एवं बेरमो में 468 पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया गया जिसमें दुमका में 76 पोलिंग स्टेशन की वेबकास्टिंग की जा रही थी वहीं बेरमो के 87 पोलिंग स्टेशनों का भी वेबकास्टिंग किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मतदाताओं, जिला प्रशासन एवं उपचुनाव से जुड़े सभी कर्मियों के सार्थक प्रयाश से उपचुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हुआ और मतदाता के बीच जागरूकता फैलने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हुई है । उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में दुमका विधानसभा क्षेत्र के 96.81% पीडब्ल्यूडी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं बेरमों के 80.24% पीडब्ल्यूडी वोटरों ने वोट दिया। पीडब्ल्यूडी एवं 80 से अधिक उम्र के वोटर जिन्होंने पोस्टल वैलेट के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया उनकी संख्या दुमका में 446 एवं बेरमों में 2322 है।

Share via
Send this to a friend