20260110 162251

ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर विमान क्रैश: 6 लोग घायल, कोई मौत नहीं

राउरकेला : ओडिशा के राउरकेला के पास आज दोपहर एक नौ सीटर छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना काफी डरावनी थी, लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसमें किसी की जान नहीं गई। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, हालांकि 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंडिया वन एयर (IndiaOne Air) का यह 9-सीटर विमान (Cessna Grand Caravan) भुवनेश्वर से राउरकेला की उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के लगभग 50 मिनट बाद, करीब 10-15 किलोमीटर पहले तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की। विमान खुले मैदान में फोर्स लैंडिंग कर गया, जिससे फ्यूजलाज को मामूली नुकसान पहुंचा, लेकिन विंग्स सुरक्षित रहीं।

विमान में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें 4 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर्स (पायलट और को-पायलट)। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को घटना की सूचना दे दी गई है। तकनीकी खराबी के कारण की जांच की जा रही है।

Share via
Share via