Smartselect 20210529 120332 Google

एयर इंडिया के विमान में मिला चमगादड़, विमान की हुई एमरजेंसी लैंडिग.

दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में मृत चमगादड़ मिलने से अफरातफरी मच गई। इससे उड़ान भरने के आधे घंटे बाद विमान की एमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। विमान में बैठे यात्रियों का कहना था कि चमगादड़ को ही कोरोना वायरस फैलाने की वजह माना जा रहा है। ऐसे में फ्लाइट के अंदर चमगादड़ का मृत मिलना बड़ी लापरवाही है। हालांकि, लैंडिंग के बाद एयर इंडिया के दूसरे विमान से सभी यात्री अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो सके। उधर, एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार देर रात 2.20 बजे एयर इंडिया के बोइंग विमान ने दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी। करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद एक केबिन क्रू को विमान में चमगादड़ दिखा। चमगादड़ मृत था। कोरोना काल में मृत चमगादड़ मिलने की सूचना से विमान में सवार यात्री परेशान हो उठे। उधर, क्रू ने इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात कर आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिग का फैसला किया।

पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति लेने के बाद विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। उधर, पूरे वाकये की सूचना पाकर एयरपोर्ट पर कर्मचारी पहले ही सतर्क हो गए थे। तड़के 3. 55 बजे विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया । मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ कर्मियों की एक टीम ने पहुंचकर चमगादड़ हटाया। संभावना है कि खाद्य सामग्री लेकर आने वाली गाड़ियों से चमगादड़ विमान में पहुंचा होगा। बाद में इसकी मौत हो गई होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via