90 साल की महिला ने दी कोरोना को मात.
रांची : रांची स्थित भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल से खुश करनें वाली ख़बर सामनें आई है. हॉस्पिटल से एक 90 वर्षीय कोरोना पॉज़िटिव महिला पूरी तरह स्वास्थ्य होकर आज अपनें घर चली गई. अस्पताल के डॉक्टरों सहित पूरे स्टॉफ ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए मरीज को विदा किया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची स्थित लालपुर की रहनें वाली 90 वर्षीय महिला जो पहले से ही ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और सीवियर गैसट्राइटिस की मरीज़ थी और वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. महिला को परिजनों नें 9 दिन पहले मेडिका में एडमिट कराया था. डॉक्टरों का कहना है कि दो दिनों तक आईसीयू में ऑक्सीजन पर रहने के बाद महिला की अच्छी रिकवरी को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रूम में शिफ़्ट कर दिया. डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की मेहनत के बाद आखिरकार महिला की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
डॉक्टरों के मुताबिक़ महिला मरीज़ के इलाज में रेमडेसिवीर, डेक्सामेथासोन, हेपारिन, विटामिन-सी और जिंक जैसी दवाएँ इस्तेमाल की गई, और हॉस्पिटल के सभी स्टाफ के प्रयास से महिला जल्द रिकवर हो गई और जिसे आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. घर रवाना होते समय मरीज़ के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती थी. बेहतर इलाज के लिए उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और सपोर्ट स्टाफ़ का शुक्रिया अदा किया.


