हथियार सहित 8 अपराधी गिरफ्तार.
Team Drishti,
धनबाद : कतरास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस नें हथियार के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कतरास स्थित थाना चौक के पास सेंट्रो कार से 4 लोगों को देशी कट्टा के साथ पकड़ा. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर कार से भाग रहे चार अन्य अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.
दरअसल थाना चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक कार तेज गति भागने में सफल रहा लेकिन दूसरा कार गाड़ी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और तलाशी के दौरान चार अपराधी को देशी कट्टा, गोली और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर अन्य चार अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में आ गए. पुलिस के अनुसार 8 अपराधियों का गिरोह रात में जीटी रोड पर लुटपाट की घटना को अंजाम देते थे.