पत्रकार के पुत्र की हत्या के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राँची : आज राँची के पत्रकारों नें खूंटी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के पुत्र के निर्मम हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया. राँची के अल्बर्ट एक्का चौक पर हत्या का विरोध करते हुए पत्रकारों नें कहा कि राज्य में आये दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है या फिर उनके साथ बदसलूकी की घटना घट रही है, पत्रकारों नें राज्य सरकार से मांग किया कि पत्रकारों की शुरक्षा के लिए सरकार पत्रकार शुरक्षा कानून झारखंड में शीघ्र लागू करे और पत्रकारों की शुरक्षा सुनिश्चित करे.

गौरतलब है कि कल खुंटी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के छोटे बेटे संकेत कुमार की कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी जंगल में गला रेत कर हत्या कर दी गई और साक्ष्य मिटानें की नीयत से शव को जलाने का प्रयास किया गया था. हालांकि पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों के धर पकड़ के लिए सघन्न छापामारी अभियान चला रही है.


