सिद्धू कानू प्रतिमा के पास गंदगी फैलाने से स्थानीय हुए आक्रोशित.
जामताड़ा : जामताड़ा में सिद्धू कानू प्रतिमा के पास गंदगी फैलाने तथा जूठा पत्तल फेंक देने के विरोध में आदिवासी समाज के युवा विरोध पर उतर आए। दरअसल जामताड़ा शहर में 3 दिनों तक चलनेवाले चंचला महोत्सव का आयोजन किया गया था और चंचला मंदिर के सामने ही सिद्धू कानू की प्रतिमा स्थापित है जहां जूठे पत्तल वगैरह फेंक कर गंदगी फैला दी गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले को लेकर आदिवासी समाज के युवा आक्रोशित हो गए और मिहिजाम के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची लेकिन लोग जूठा फेंकनेवाले लोगों से सफाई करवाने तथा कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी भी पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की। बाद में प्रशासन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जाम छूटा। प्रशासन की ओर से सिद्धू कानू की प्रतिमा को अपमानित करनेवालों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
जामताड़ा, कार्तिक सिंह







