राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
देवघर : उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा। इसको लेकर 06, 07 एवं 08 मार्च, 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ महोत्सव से जुड़े कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव सभी के लिए अविश्वरणीय रहे।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान के अलावा आमजनों की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, भव्य पंडाल, अतिथि आवासन, साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय, विद्युत व्यवस्था, जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही आगे उपायुक्त ने महोत्सव को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के साथ स्थानीय स्कूली बच्चों को महोत्सव से जोड़ने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने महोत्सव के दौरान वाहनों के पड़ाव स्थल हेतु क्लब ग्राउंड और सर्राफ स्कूल कैम्पस को चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था व सुरक्षा इंतजाम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। आगे महोत्सव के दौरान डमरू वादन, भरत नाट्यम, राजकीय छऊ नृत्य, संथाली नृत्य, बिहु लोकनृत्य, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोकनृत्य कलबेलिया, भजन, ओड़िसा की पारम्परिक लोकनृत्य के साथ बॉलीवुड के मशहुर गायिकों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी।
राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का 06 मार्च को होगा भव्य उद्घाटन
बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी कि गई कि माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग व पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग श्री सुदिव्य कुमार द्वारा राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 का उद्घाटन दिनांक 06 मार्च को अपराह्न 04:00 बजे स्थानीय के. के.एन स्टेडियम में किया जाएगा। इसके अलावा तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाय, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत फ्लावर शो, थ्री डी शो, फूड कोर्ट के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
स्थानीय कला के साथ लोक कलाओं को मिलेगा बढ़ावा
भारत में लोक कला और संस्कृति की एक समृद्ध परंपरा रही है, और राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के माध्यम से उन पारंपरिक लोक नृत्य विधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों के अलावा लोक कलाओं को बढ़ावा देना और लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कला को और अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और लोगों को अपने संस्कृति से रूबरू कराया जा सके।