20250304 160607

चाईबासा में नक्सलियों का डम्प तबाह, भारी मात्रा में हथियार बरामद

चाईबासा में नक्सलियों का डम्प तबाह, भारी मात्रा में हथियार बरामद

चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखा गया है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कर्रवाई करते हुए टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हुसिपी के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उ‌द्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाये गये विस्फोटक एवं अन्य सामग्री एक पुराने नक्सल डम्प से बरामद किया।

IMG 20250304 WA0018

बरामद विस्फोटको को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता की मदद से विनिष्ट कर दिया गया और नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया।

बता दें कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान इलाकों में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए समानों की सूची

देशी पिस्तौल-01
देशी कार्बाइन-02
देशी बोल्ट एक्शन राइफल-01
303 राउंड-13
7.62 एम०एम० राउंड-08
7.62 एस०एल०आर० पिस्टन रॉड 01
तैयार केन आईईडी 10 किलोग्राम (लगभग) प्रत्येक-02
डुअल डेटोनेटर ट्यूब 29 नग (58 नग डेटोनेटर)
कॉर्डेक्स वायर बंडल-05
वॉकी टॉकी-03
नक्सल वर्दी का कपड़ा-06 पीस
नक्सल बैनर-02
स्पाइक रॉड 95 पीस।
कंटेनर के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via