IMG 20250304 WA0067 scaled

झारखंड अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद के गठन पर समाज के लोगों ने सरकार का जताया आभार।

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के नेतृत्व 5 प्रमंडल के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री और कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री का जताया आभार।

IMG 20250304 WA0067
The people of the society expressed gratitude to the government on the formation of Jharkhand Scheduled Caste Consultative Council.

IMG 20250304 WA0069

रांची:झारखंड में पहली बार TAC की तर्ज पर झारखंड अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद के गठन का निर्णय लिया गया है . वित्तीय वर्ष 2025 _ 26 के बजट अभिभाषण में राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने इसका उल्लेख किया है . झारखंड अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद के गठन की सूचना से राज्य भर के अनुसूचित जाति समाज में उत्साह है ….

IMG 20250304 WA0065

राज्य के सभी 5 प्रमंडल से जुड़े अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात उनके प्रति आभार व्यक्त किया . प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की और प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार ने किया . पूर्व मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य सरकार का ये निर्णय अनुसूचित जाति समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा . झारखंड अनुसूचित जाति परामर्शदात्री परिषद के माध्यम से समाज के लोगों का आर्थिक _ सामाजिक _ सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास में मदद मिलेगी . बंधु तिर्की ने कहा है कि इसका जल्द से जल्द गठन हो और गठन के वक्त राज्य के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व हो , इसका ध्यान रखने की जरूरत है . राज्य के दोनों मंत्रियों से मिलने वालों में पूर्व DSP रामचंद्र राम , इंद्र देवी , सोरेन राम , कौशल पासवान , गणेश रवि , पंकज कुमार , विभाष पासवान , किशोर नायक , सुमन देवी शामिल थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via