20250313 190434

चाईबासा के टोटो जंगल में भारी मात्रा में हथियार बरामद

चाईबासा के टोटो जंगल में भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड पुलिस को चाईबासा जिले में बड़ी सफलता मिली है । दरअसल पुलिस को सूचना मिली की चाईबासा के जंगलों में नक्सली संगठन MCC के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा सहित अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है ।

जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा , झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार सर्च अभियान चलाया गया।

IMG 20250313 WA0032

इसी क्रम में उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियार / गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई,

लगातार सर्च अभियान के दौरान  टोन्टो थानान्तर्गत जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में एक नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त के साथ-साथ बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। साथ ही उक्त नक्सल डम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक / हथियार / कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया।

फिलहाल संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगीः-

1. पिस्तौल के साथ मैगजीन-01

2. पैक्ड विस्फोटक-07 बॉक्स

3. डेटोनेटर इलेक्ट्रिक-05

4. डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक-250

5. कार रिमोट-10

6. रिमोट बैटरी ट्राई- 20

7. प्लास्टिक कंटेनर-विस्फोटक के साथ 07

8. कटर मशीन-01

9. इलेक्ट्रिक वायर-01 बंडल

10. स्टील टिफिन-35

11. कॉर्डेक्स 01 बंडल

12. स्विच मैकेनिज्म-30

13. नक्सली दस्तावेज और कागजात के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via