रांची में जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए पुलिस का एहतियातन फ्लैग मार्च
झारखंड में जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में एहतियातन पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है दरअसल झारखंड का रांची सेंसिटिव जोन रहा है यहां रह कर छोटी-मोटी घटनाएं हमेशा होती रही हैं
ऐसे में जुम्मे की नमाज और होली एक साथ होने के कारण प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और यही वजह है कि रांची के में रोड किराया लाल सुजाता चौक सहित रांची के तमाम वैसे जगह पर फ्लैग मार्च किया गया जो कि कहीं ना कहीं से सेंसिटिव जोन रहा है