Img 20201218 Wa0082

विद्यालयों में कोविड नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से हो सुनिश्चित : उपायुक्त.

Team Drishti.

देवघर : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला माध्यमिक शिक्षा स्थापना समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने स्कूलों को खोलने के पूर्व की जाने वाली तैयारियों के साथ उच्च, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों को विभिन्न जोन (क्षेत्र) में वर्गीकृत करने को लेकर किये किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में कुल 119 माध्यमिक विद्यालयों है जिन्हें जोन-1 से लेकर जोन-5 में वर्गीकृत किया गया है। आगे उनके द्वारा जानकारी दी गई कि, जोन-1 में वैसे विद्यालय है जो नगर निगम/नगर पंचायत एवं अन्य नगर निकाय जो नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय। जोन-2 में वैसे विद्यालय है जो ऐसे पंचायत क्षेत्र का विद्यालय, जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित है। साथ ही जोन-3 में वैसे विद्यालय है जो प्रखण्ड पंचायत से 5 किलोमीटर की परिधि में अथवा जोन-1 से 5 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालय है। जोन-4 में वैसे विद्यालय है जो ऐसे विद्यालय जो राष्ट्रीय उच्च पथ राज्य उच्च पथ एवं जिला पथ से 8 किलोमीटर की दूरी तक अवस्थित हैं। साथ हीं जोन-5 में वैसे विद्यालय है जो दुर्गम (पहाड़ी/जंगली क्षेत्र जिसमें यातायात का साधन अनुपलब्ध है) अथवा नक्सल प्रभावित प्रक्षेत्र LWE प्रक्षेत्र में अवस्थित विद्यालय एवं ऐसे सभी विद्यालय जो जोन-1 से जोन-4 के अन्तर्गत चिन्हित नहीं हैं।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि देवघर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-1 में 10, जोन-3 में 4 जोन-4 में 06 कुल 20 विद्यालय हैं, देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-2 में 01जोन-3 में 01 एवं जोन-4 में 05, जोन-5 में 02 कुल 09 विद्यालय हैं, देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-2 में 01 एवं जोन-4 में 08 कुल 09 विद्यालय हैं, करौं प्रखण्ड अंतर्गत जोन-2 में 02 एवं जोन-4 में 07 कुल 09 विद्यालय हैं, मधुपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-01 में 03, जोन-02 में 01 जोन-3 में 02 एवं जोन-4 में 06 कुल 12 विद्यालय हैं। साथ हीं मारगोमुण्डा प्रखण्ड अंतर्गत जोन-3 में 05 एव जोन-4 में 04 कुल 09 विद्यालय हैं, मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-01 में 01, जोन-2 में 02, जोन -3 में 04 जोन-04 में 09 एवं जोन-05 में 02 कुल 18 विद्यालय हैं, पालोजोरी प्रखण्ड अंतर्गत जोन-2 में 02, जोन-3 में 02 एवं जोन-04 में 10 कुल 14 विद्यालय हैं, सारठ प्रखण्ड अंतर्गत जोन-3 में 02 एव जोन-4 में 12 कुल 14 विद्यालय हैं, सारवां प्रखण्ड अंतर्गत जोन-02 में 01, जोन-03 में 01 एवं जोन-04 में 05 कुल 07 विद्यालय हैं तथा सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अंतर्गत जोन-02 में 01जोन-3 में 01 एवं जोन-04 में 05 कुल 07 विद्यालय हैं। इसके अलावे स्थापना समिति के माध्यम से जिले के 922 प्राथमिक/माध्यमिक/ विद्यालयों को जोन-01 से 05 जोन में वर्गीकृत किया गया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिनांक 21.12.2020 से जिले में विद्यालय खुलने के सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि कोविड नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए शिक्षण संबंधित सारी तैयारियां पूर्ण लें। साथ ही ये भी सुनिश्चित कर ले कि विद्यालय आने वाले सभी इक्षुक छात्रों को अपने माता-पिता या फिर अभिभावक से सहमति पत्र लेकर ही विद्यालय आए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा स्थापना समिति के माध्यम से 2019 में किये गये शिक्षकों की नियुक्ति, स्वेक्षा से त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों के आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की गई साथ वैसे शिक्षक जो बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से गायब हैं सभी को अपने अनुपस्थिति कि सूचना अपने विद्यालय के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा गया।

साथ ही वैसे शिक्षक जिनका व्यवहार शिक्षकेत्तर कर्मियों एव विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक वातावरण के विरुद्ध है सभी को निदेशीत करते हुए कहा गया कि वे अपने व्यवहार में सुधार लाए एव बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे अन्यथा सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई की जाएगी।साथ हीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियेां को सख्त लहजे में निदेशित किया कि शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने हेतु एक टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि शिक्षा स्तर को बेहतर और सुदृढ़ बनाया जा सके।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से संबंधित हाई कोर्ट के लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सारे मामलों निरीक्षण करते हुए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द सभी मामलों का समाधान कराये साथ ही शिक्षकों के नियुक्ति, वेतन, एच०आर०एम०एस०, शिक्षक प्रमाणपत्र जांच आदि के कार्यो को भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।

बैठक में उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आईएस श्री संदीप कुमार मीणा, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुंडा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via