Img 20210125 Wa0028

टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पाॅट विभिन्न समस्याओं का उपायुक्त ने किया समाधान.

देवघर : आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से *TalkToDC* ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व 120 से अधिक सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान ऑन द स्पाॅट कई लोगों की समस्याओं का समाधान उपायुक्त द्वारा किया गया। साथ हीं प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न प्रखण्डों के बुजूर्गों व दिव्यांग बच्चे को पेंशन योजना से जोड़ने का निदेश संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

इसके अलावे TalktoDC कार्यक्रम के दौरान देवघर प्रखण्ड के बीपीएससी सब इंस्पेक्टर की बहाली निकालने वाले युवाओं के अनुरोध को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि शारीरिक दक्षता जांच हेतु कुमैठा स्टेडियम में लगे उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति के साथ इन युवाओं को कुमैठा स्टेडियम में अभ्यास करने अनुमति दी जाय। साथ हीं वार्ड संख्या 14 बेलाबगान (सिविल लाईन) इलाके में सड़क व नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जिला स्तर से जांच टीम गठित कर योजना का पारदर्शी तरीके से जांच कराते हुए उपायुक्त कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने भुगतान से संबंधित विभिन्न मामलों में हो रही देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि भुगतान में हो रही देरी के कारणों की जांच करते हुए संबंधित लोगों को जल्द से जल्द भुगतान कराते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें। टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखण्डों से केसीसी स्वीकृति में हो रहे देरी के अलावा बैंक से जुड़े अन्य शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि बैंक प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय करते हुए ऐसे मामलों को निराकरण करायें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकों का चक्कर न लगाना पड़े।

इसके अलावे प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पुरी तरह से पारदर्शी रहे। साथ हीं सभी सीएससी केन्द्र संचालकों को उपायुक्त ने निदेशित किया कि आने वाले लोगों से जुड़ी समस्याओं के आवेदन को संग्रहित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

प्राथमिकता व मानवता के आधार पर जरूरतमंद वृद्ध, बुजूर्ग व दिव्यांग लोगों की करें सहायता
टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन से जुड़े मामलों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि 10 दिनों के अंदर ही जिले के सभी वृद्ध व विधवा पेंशन के लाभुकों के खाते में बकाया राशि को भेज दिया जायेगा। वृद्धा पेंशन के लाभुकों को कुल 4 माह का बकाया भुगतान एक साथ किया जायेगा। साथ हीं विधवा पेंशन के लाभुकों को कुल 3 माह का बकाया राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके ,खाते में भेज दिया जायेगा। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि प्राथमिकता व मानवता के आधार पर जरूरतमंद वृद्ध, बुजूर्ग व दिव्यांग लाभुकों की सहायता करें, ताकि ऐसे लोगों को पेंशन योजना के लाभ से जोड़ा जा सके। साथ हीं अपने-अपने कार्यालय में जनता से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान करते रहें, ताकि प्रखण्ड व पंचायत स्तर की समस्या का निष्पादन त्वरित गति से किया जा सके।

बकरी शेड योजना में आ रही समस्या को लेकर उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया समीक्षा करने का निदेश
कार्यक्रम के दौरान सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत नरेगा के तहत बकरी शेड योजना में हो रही गड़बड़ी के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि योजना के तहत मिल रही शिकायतों को देखते हुए एक बार फिर से योजना की समीक्षा कर लें, ताकि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत उत्पन्न न हो। इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्र के लागों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से नरेगा के तहत बकरी शेड योजना की शुरूआत की गयी है। ऐसे में महत्वपूर्ण है कि योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके लाभुकों को मिले इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाय। साथ हीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिले में ऐसे और भी लाभुकों की सूची तैयार करते हुए ऐसे मामलों का त्वरित निष्पादन करें।

इसके अलावे TalkToDC कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखण्डवार तरीके से उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि आम जनता से सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए निश्चित समय अवधि में शिकायतों का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने सभी लोगों का कार्यक्रम से जुड़ने हेतु आभार प्रकट किया। साथ हीं प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को उनके जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए आने वाले फरयादियों के आवेदन को संग्रहित कर उपायुक्त कार्यालय भेजने का निदेश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री एबी राॅय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला जनशिकायत कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी डाॅ सुनील तिवारी, डाॅ सत्येन्द्र चैधरी, सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी मैनेजर सत्यम कुमार एवं जिला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, आपूर्ति, मनरेगा, कृषि, पीएम आवास व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via